Breaking News

गाजियाबाद में जिम रिसेप्शनिस्ट की कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश, 4 साल से लिव-इन में थी युवती

गाजियाबाद में जिम रिसेप्शनिस्ट की लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली। मां ने आरोप लगाया कि बेटी साकिब नाम के लड़के के साथ लिव-इन में रहती थी। उसने बेटी को धोखा देकर फंसाया था। उसी के उकसाने पर बेटी ने आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक डायरी मिली है। डायरी में क्या है? यह अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हिंदू संगठनों ने लव-जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा किया है।

4 साल से लिव-इन में थी युवती
मृतका का नाम पिंकी गुप्ता है। वह वैशाली की रहने वाली थी। सेक्टर-3 में किराए के मकान पर रहती थी। मां ने बताया कि बेटी जिम में बतौर रिसेप्शनिस्ट जॉब करती थी। साकिब भी वहीं जॉब करता था। यहीं पर दोनों की दोस्ती शुरू हुई। दोनों 4 साल से लिव-इन में रह रहे थे।

पिंकी की मां ने बताया कि गुरुवार रात हम लोगों को घटना के बारे में सूचना मिली, तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। वहां साकिब मौजूद नहीं था। बेटी का शव कमरे में पंखे से लटका था। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भिजवाया दिया।

भाई बोला-साकिब आत्महत्या के लिए उकसाता था
मृतका के भाई ने बताया कि बहन गाजीपुर दिल्ली निवासी साकिब के साथ लिव-इन में रहती थी। साकिब बहन को प्रताड़ित करता था। उसे आत्महत्या के लिए उकसाता था। बहन ये सब बातें हम लोगों को बताती थी। बहन को उकसाने में साकिब के पिता मुस्तफा खान का भी हाथ है। वह कहता था कि तू आत्महत्या कर ले और मेरे बेटे को छोड़ दे। इन्हीं बातों से तंग आकर पिंकी ने खुदकुशी की है।

मां बोली- साकिब को फांसी की सजा होनी चाहिए
मां ने कहा कि साकिब को फांसी की सजा होनी चाहिए। हमें इंसाफ चाहिए। साकिब के घरवालों को भी जेल होनी चाहिए। यह भी आरोप लगाया है कि साकिब हत्या करने के बाद मौके से फरार हुआ।

पुलिस को कमरे से मिली डायरी
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, ”युवती के भाई शिवम और राजू गुप्ता ने साकिब नाम के शख्स के खिलाफ थाना कौशांबी में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार रात साढ़े 11 बजे के बीच कौशांबी थाना की पुलिस को एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कमरे की तलाशी लेने पर हमें युवती की एक डायरी मिली है। 2021 से ये युवती इस डायरी को मेंटेन कर रही है। आगे की जांच जारी है।

हिंदू संगठनों का हंगामा, लव जिहाद का आरोप
पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेरेंट्स शव को थाना कौशांबी पर ले आए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। कुछ हिंदू संगठन भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर ACP स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। ACP ने कहा, ”आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बेटी का शव सड़क पर रखना अनुचित है। ये बेटी के शव का सम्मान भी नहीं है।” आखिरकार शव को वहां से उठवाकर परिजनों को शांत किया गया।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …