Breaking News

कानपुर : विवादित सिपाहियों को किया गया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुरवामीर चौकी परिसर में मारपीट करने वाले दोनों सिपाहियों को कानपुर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने निलंबित कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौकी में तैनात सिपाही राजप्रताप सिंह व देवेंद्र सिंह के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर गुरुवार की शाम को चौकी परिसर में पहले कहासुनी हुई। फिर विवाद इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जब तक चौकी में मौजूद अन्य सिपाही बीच-बचाव करने आते उसके पहले ही दोनों में जमकर मारपीट हो गई।ज्ञातव्य हो कि मारपीट का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
 इसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर डीसीपी पूर्वी शिवाजी ने दोनों सिपाहियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं मामले की जांच विभागीय अधिकारियों को दे दी है।महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। उन्होंने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …