Breaking News

कानपुर में 115 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माण, जानिए क्या है तैयारी

कानपुर (हि.स.)। आंगनवाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों को अब अपने सरकारी भवन में शिक्षा मिलेगी और किराए के कमरों से मुक्ति मिल जायेगी। योगी सरकार ने कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 115 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराएगी। एक केन्द्र के निर्माण में 12 लाख 24 हजार रुपये की लागत आएगी। यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा कानपुर डीसी रमेश चन्द्र दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर में बनने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण तीन विभाग मिलकर कराएंगे। शासन के आदेश पर मनरेगा मजदूरी एवं मटेरियल का खर्च वाहन करेगा और ग्राम पंचायत एवं आईसीडीएफ संयुक्त रूप से काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि मनरेगा विभाग एक आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए मजदूरी एवं मटेरियल का खर्च आठ लाख रूपया देगा तथा शेष पंचायत विभाग खर्च करेगा। इस तरह एक केन्द्र के निर्माण में 12 लाख 24 हजार का खर्च आएगा। सभी केंद्रों के निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है। नए बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएगें।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …