Breaking News

औरैया पाइप में भरकर अवैध शराब की हो रही थी तस्करी, चेकिंग में पुलिस ने पकड़ी

– पुलिस टीम को देख चालक पिकअप छोड़कर भागा, तलाश में जुटी पुलिस

औरैया,  (हि.स.)। जनपद के अजीतमल कोतवाली पुलिस को पिकअप लोडर से तस्करी कर लाई जा रही राजस्थान राज्य में बिकने वाली शराब को पकड़ा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने शुक्रवार को बताया कि नेशनल हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा के पास अनंतराम चौकी प्रभारी हरिकेश कुमार अपने हमराहियों दिनेश कुमार, राजेश कुमार, देवदत्त पचौरी व उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान इटावा की ओर से आ रहा एक पिकअप लोडर को चेकिंग के लिए टीम ने रोकने का इशारा किया। पुलिस टीम की घेराबंदी को देख चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।

कोतवाल ने बताया कि पिकअप में तलाशी में राजस्थान राज्य में बिकने वाली रॉयल क्लासिक व्हिस्की का रेपर लगी शराब के पाउच अवैध रूप से पिकअप लोडर पर प्लास्टिक के पाइपों में छुपाकर ले जाए जा रहे थे। जांच में नंबर प्लेट से चेसिस नंबर मैच नहीं कर रहा है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब ले जाई जा रही थी। 125 प्लास्टिक के पाइपों में 3115 क्वार्टर बरामद हुए हैं। आबकारी विभाग को सूचना देते हुए संबंधित मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पिकअप लोडर को सीज कर दिया गया है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …