Breaking News

अब UP में पेशाब कांड : नशे में एक व्यक्ति ने युवक के कान में किया पेशाब, गिरफ्तार

सोनभद्र,  (हि.स.)। जुगैल थाना क्षेत्र के घटीटा गांव में एक वायरल वीडियो ने पूरे जिले में हड़कम्प मचा दी है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के कान में पेशाब करते हुए दिख रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंच गए और मौके पर जाकर आरोपी तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति व आरोपी दोनों का आपस में संबंध था। दोनों साथ बैठकर शराब पी। इसी बीच आरोपी जवाहिर पटेल व पीड़ित गुलाब कोल में विवाद हो गया। विवाद के बाद जवाहिर पटेल ने गुलाब कोल को मारा-पीटा व उसके कान में पेशाब कर दिया। चूंकि पीड़ित शराब के नशे में था, इसलिए उसे पता नहीं चल पाया कि उसके साथ क्या हुआ। लेकिन गांव के लोगों ने जब इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो जानकारी हुई। सूचना मिलते ही मौकै पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व जुगैल थाने की फोर्स पहुंच कर मामले की जांच किया।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित गुलाब कोल से तहरीर लिया गया है तथा मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी जवाहिर पटेल व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …