Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Weather update rain Alert: पश्चिम यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

Weather update rain Alert: पश्चिम यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

 
Weather update rain Alert: पश्चिम यूपी में बारिश को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश को लेकर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
पश्चिम यूपी में मानसून मेहरबान है। आज तड़के से शुरू हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी पश्चिम यूपी में आने वाले 24 घंटे तक मौसम ऐसे रहेगा। मेरठ में आज 35 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश होने से धान की फसल को नुकसान हुआ है। शुक्रवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर दिन में चलता रहा।
सुबह 4 बजे से शुरु हुई झमाझम बारिश से मौसम बदल गया। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पश्चिम यूपी में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले एक सप्ताह में यह अच्छी बारिश है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी बारिश का असर ऐसे बना रहने की संभवना है। आगामी 24 घंटे तक मौसम के ऐसे रहने के आसार है।

बारिश से सबसे सबसे अधिक नुकसान धान की फसल को हुआ है। बारिश से गन्ने की फसल गिर गई है। रास्तों में जल भरा होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें इस बार मानसून सीजन में सितंबर के शुरूआती दौर में बारिश ना होने से कई जिलों में तापमान काफी अधिक बढ़ गया था। लेकिन उसके बाद बने पश्चिम विक्षोभ के चलते सितंबर के दूसरे हफ्ते से मौसम में बदलाव आया और एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ।
अब मानसून बिदाई के समय यूपी के सभी जिलों को सराबोर कर रहा है। लेकिन मानसून विदाई की ये बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक है। पश्चिम यूपी में धान और गन्ने की फसल के लिए बारिश हानिकारक सिद्ध हो रही है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में बारिश के ऐसे मौसम में सिंचाई ना करें।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...