Breaking News
Home / Slider News / Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर आज से फिर तेज हो गया है। जयपुर-धौलपुर समेत कई जिलों में रविवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर में कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की आशंका जताई है। अगले 48 घंटे जोधपुर संभाग में भारी बारिश होगी। रविवार को जयपुर में एक इंच से अधिक बरसात हुई है।

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों और आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मीडियम दर्जे की बारिश होगी।

उड़ीसा तट पर लो प्रेशर एरिया से राजस्थान आ रहा मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक आज उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर एक वेल मार्क्स लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। यह अगले 48 घंटों में और तेज होकर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा।

इस सिस्टम के असर से अगले 4-5 दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों और आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मीडियम दर्जे की बारिश होगी।

अंडरपास में डूबी मंत्री की बेटी की कार
जयपुर में रविवार सुबह 11 बजे से बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर जारी रही। मालवीय नगर नंदपुरी अंडरपास में पानी में फॉर्च्यूनर कार डूब गई। कार मंत्री मुरारी लाल मीना की बेटी की बताई जा रही है। मंत्री की बेटी निहारिका जोरवाल छात्रसंघ चुनाव लड़ रही है। लोगों ने कार में फंसे स्टूडेंट्स को बाहर निकाला। इधर, धौलपुर में बारिश के कारण घरों में पानी भर गया। अजमेर के मसूदा में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलस गई।

जयपुर में सवा घंटे तक बारिश
जयपुर के परकोटे ( ओल्ड सिटी) ,टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, झालाना डूंगरी, जवाहर नगर, आदर्श नगर, दुर्गापुरा,सीतापुरा, वीकेआई, सिरसी रोड, सीकर रोड, मानसरोवर, भांकरोटा, दिल्ली रोड, चंदवाजी, शाहपुरा, कोटपूतली, शिवदासपुरा, चाकसू इलाकों में आधे से सवा घंटे तक बारिश हुई।

अजमेर में दो मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली
अजमेर के मसूदा उपखंड के दौलतपुरा द्वितीय में शनिवार रात दो घरों में आकाशीय बिजली गिरी। एक महिला झुलस गई। एक मकान में रखा नकदी, कपडे़ व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान मकान में भी दरारें आई और बिजली के तार भी जल गए।

अधिकतम तापमान 31 से 38 डिग्री, न्यूनतम 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
राजस्थान के सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 31 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। जबकि न्यूतनम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

सबसे ज्यादा तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस धौलपुर में रहा,जबकि धौलपुर में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान पाली के जवाई बांध पर 24 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

जिला बारिश (एमएम में)
भीलवाड़ा 1.0
वनस्थली 3.0
जयपुर 34.0
कोटा 1.2
चित्तौड़गढ़ 28.0
डबोक 5.9
जोधपुर 0.4
फलौदी 8.8
बीकानेर 48.0
श्रीगंगानगर 50.6
धौलपुर 57.5
हनुमानगढ़ 13.5
अलवर 2.5
करौली 7.0

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...