Breaking News
Home / Slider News / WEATHER UPDATE : भोपाल-इंदौर में आज मानसून की एंट्री, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश

WEATHER UPDATE : भोपाल-इंदौर में आज मानसून की एंट्री, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश

भोपाल।  रविवार शाम भारी बारिश की वजह से श्योपुर में नदी-नाले उफना गए। देर रात आवदा थाना इलाके में दंपती बरसाती नदी में बह गए। कैलोर पंचायत के केरका गांव के रामस्वरूप आदिवासी और उनकी पत्नी रात 9 बजे जंगल से लौट रहे थे। बरसाती नदी को पार करते वक्त दोनों बह गए। देर रात रामस्वरूप का शव बरामद कर लिया गया। महिला लापता है।

श्योपुर शहर से ही 9 किलोमीटर दूर बावंदा पर सीप नदी में उफान आने से रविवार शाम 6 बजे से श्योपुर-शिवपुरी हाईवे बंद हो गया। देर रात पानी कम हुआ। शिवपुरी के अलावा बालाघाट, सीधी, गुना, ग्वालियर सिटी, रीवा, अशोकनगर, दमोह में भी तेज पानी गिरा। राजगढ़, बड़वानी, अशोकनगर, धार सिटी, भिंड, छिंदवाड़ा, उज्जैन, रीवा, गुना, शहडोल, भोपाल और इंदौर को भी बारिश ने भिगोया। मानसून की बंगाल की खाड़ी वाली ब्रांच जहां ज्यादा एक्टिव है, वहीं अरब सागर वाली ब्रांच नमी दे रही है। इसी कारण 24 घंटे में 22 जिलों में जमकर बारिश हुई।

मप्र में चार दिन पहले दस्तक दे चुका मानसून रविवार को नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, देवास और जबलपुर में पहुंच गया। यही रफ्तार रही तो जल्द मानसून भोपाल में होगा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा समेत भोपाल में मानसून की एंट्री हो जाएगी। एक दिन बाद यानी मंगलवार तक यह इंदौर को भी तरबतर करने लगेगा।

छिंदवाड़ा में घरों में घुसा पानी, राजगढ़ में बिजली गिरने से बच्चे की मौत

छिंदवाड़ा में रविवार शाम को हुई बारिश से नाले उफना गए। राजगढ़ में बिजली गिरने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। मासूम अपने माता-पिता के साथ बाइक से जा रहा था। अचानक बारिश होने से वह माता-पिता के साथ पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। बिजली गिरने से मासूम की मौत हो गई, जबकि माता-पिता झुलस गए। घटना राजगढ़ के सुठालिया थाना क्षेत्र के अमरगढ़ में रविवार शाम 4 बजे की है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, राजगढ़, नीमच और मंदसौर में सोमवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा और उज्जैल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...