Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Weather Update : झांसी-कानपुर के बाद अब पूर्वी UP में गिरेंगे ओले, ये रहेगा आने वाले दिनों का तापमान

Weather Update : झांसी-कानपुर के बाद अब पूर्वी UP में गिरेंगे ओले, ये रहेगा आने वाले दिनों का तापमान

लखनऊ।  बीते दो दिनों से जारी बारिश से प्रदेश वासियों को अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने पांच जनवरी से 10 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात भर हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि सुबह राजधानी और आस पास के कुछ जिलों में आसमान साफ होने से लोगों को राहत मिली। गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश करीब 16 MM दर्ज की गई। वहीं बगल के जिले कानपुर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।

मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही पूर्वी यूपी में सुबह के समय घना कोहरा होने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वी UP में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की थी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अफगानिस्तान-पाकिस्तान से होकर जम्मू- कश्मीर से होते हुए हवाएं अब प्रदेश भर में बारिश का कारण बन रही हैं।

16 एमएम बारिश रिकॉर्ड

कानपुर और आसपास के जिलों में बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार तड़के शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह भी जारी है। ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देर रात हुई। वहीं जनवरी में हुई बारिश ने बीते 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगले 2 दिनों तक बारिश होने के पूरे आसार बने हुए हैं। अभी 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लखनऊ की हवा में सुधार
बारिश के कारण लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी गिरावट हुई है। गुरुवार की सुबह राजधानी का एक्यूआइ 261 पर दर्ज किया गया है। बुधवार को यह एक्यूआइ 290 पर दर्ज किया गया था। पूर्वी यूपी में पड़ सकते हैं ओले आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को प्रदेश भर के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी, बौछार और हल्की फुल्की बारिश दिन भर होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम में बारिश का सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा।

सिटी तापमान
मेरठ 10 डिग्री
गोरखपुर 13 डिग्री
प्रयागराज 13 डिग्री
लखनऊ 14 डिग्री
वाराणसी 15 डिग्री
कानपुर 15 डिग्री

ये रहेगा आने वाले दिनों का तापमान
सात जनवरी को तापमान 12.0 डिग्री से 20.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य, आठ जनवरी को 12.0 डिग्री से 18.0 डिग्री सेल्सियस, नौ जनवरी को 11.0 डिग्री से 19.0 डिग्री सेल्सियस, 10 जनवरी को 11.0 डिग्री से 20.0 डिग्री सेल्सियस और 11 जनवरी को 11.0 डिग्री सेल्सियस से 20.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। आगामी 10 और 11 जनवरी को मौसम का मिजाज अधिक बिगड़ सकता है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश होने की आशंका जताई गई है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...