उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश और कई जगह आंधी आने की संभावना है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं यूपी के अन्य शहरों के मौसम का हाल…
लखनऊ: उत्तर भारत में बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने लगी है. आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभानवा है और कई जगह आंधी भी आ सकती है. अगर बात करें उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
आज यानी रविवार को लखनऊ का तापमान अधिकतम 36 व न्यूनतम 29, आगरा का अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 25, प्रयागराज का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 26, मेरठ का अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 25 और कानपुर का अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.