ग्वालियर। शहर में हर साल 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहता है, लेकिन इस बार इसके 15 दिन पहले विदा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम का कमजोर होना और ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में चले जाना बताया जा रहा है। ऐसे में मानसून की विदाई में 18 दिन बचे हैं। इन दिनों में शहर को 135.1 एमएम बारिश की जरूरत है, तब औसत सीजनल बारिश के आंकड़े 706.4 एमएम तक पहुंच सकेंगे। शहर में अभी तक 571.3 एमएम बारिश हो चुकी है, जो 28 अगस्त तक होने वाली औसत बारिश से अभी तक 24 एमएम अधिक हो चुकी है।
कुछ दिनों से बादलों की बेरुखी बनी हुई है, अब मौसम विभाग आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय होने की संभावना जता रहा है, इससे बारिश होने की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।
आठ दिन में यह रहा दिन का तापमान
20 अगस्त- 27.30
21 अगस्त- 33.60
22 अगस्त- 32.00
23 अगस्त- 31.50
24 अगस्त- 33.90
25 अगस्त- 33.10
26 अगस्त- 33.60
27 अगस्त- 33.90
28 अगस्त- 34.40
अगस्त में हुई 355.2 एमएम बारिश
अगस्त महीने में अच्छी बारिश हुई है। 28 दिनों में ही 355.2 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त तक औसत बारिश 547.3 एमएम होना चाहिए। जबकि 571.3 एमएम बारिश हो चुकी है। इस हिसाब से अभी तक 24 एमएम बारिश ज्यादा हो चुकी है।
ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की विदाई इस बार 15 सितंबर के आसपास होने की संभावना है। इसकी वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम लेवल कम होने लगा है। जो सिस्टम बन रहा है, उसका असर नहीं हो रहा है। मानसून ट्रफ लाइन ऊपर हिमालय की तराई में चली गई है, जिसकी वजह से गतिविधियां दक्षिण भारत में ज्यादा शुरू हो गई हैं।