Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / Weather Report : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Weather Report : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को लगातार तीन घंटे तक बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यहां के शिवाजी नगर इलाके में एक घंटे में ही 16 मिमी बारिश हो गई।भारी बारिश के कारण शहर के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया। फ्लैम कैंपस और ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स में लगातार पानी बरसने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।पुणे के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में भी तेज बारिश दर्ज की गई।

 ओडिशा पर बने दबाव के कारण महाराष्ट्र में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा पर बने दबाव के चलते महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में बारिश देखी जा रही है।इस परिस्थिति के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान आ रहे हैं। इस हालात को देखते हुए विभाग ने रविवार को येलो अलर्ट जारी किया था।विभाग का अनुमान है कि यह दबाव अगले 24 घंटों में दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगी।

ओडिशा के कई स्थानों पर बारिश जारी

ओडिशा के कई हिस्सों में 10 सितंबर से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कटक, खुर्दा, गंजम, मयूरभंज, नयागढ़, कोरट, गजपति और पुरी समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।मौसम विभाग के निदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि 17 और 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में नया साइक्लोन सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे ओडिशा में और बारिश हो सकती है।

एजेंसियों को हर प्रकार की स्थितियों के लिए तैयार रहने को कहा गया

बारिश को देखते हुए ओडिशा सरकार ने संबंधित एजेंसियों को किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया है। जिलाधिकारियों को प्रोटोकॉल के तहत स्थितियों से निपटने के आदेश दिए गए हैं।

केरल के नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी पर बने अत्यंत कम दबाव के चलते केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा एर्नाकुलम, इदुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिले के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।राज्य के पहाड़ी इलाके में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और केरल सरकार ने इलाके में निगरानी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

देश के कई हिस्सों में हुई है भारी बारिश

पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हुई है। बीते सप्ताह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कुछ घंटे की बारिश के बाद शहर का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया था।उससे पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ था और गंगा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी थी।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...