Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Weather Alert : लखनऊ-अयोध्या समेत इन 13 शहरों में बारिश:, कानपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर

Weather Alert : लखनऊ-अयोध्या समेत इन 13 शहरों में बारिश:, कानपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर

यूपी में मानसूनी बारिश का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। हाथरस, बांदा, कौशांबी, उन्नाव, मऊ, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, जालौन, फिरोजाबाद में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इससे पहले, गुरुवार को 75 में से 30 शहरों में बारिश हुई।

बांदा में सबसे ज्यादा 96.3 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। महोबा में 62 MM बारिश हुई। काशी में देर रात हुई जोरदार बारिश से शहर में जलभराव हो गया। मेयर अशोक तिवारी के मोहल्ले के आसपास, सिगरा में सबसे पॉश कालोनी चंद्रिकानगर, छित्तपुर, रूद्राक्ष सेंटर के आसपास जलभराव के हालात रहे। कई घरों तक में पानी घुस गया।

इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। कहा- बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया। काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया।

3 दिन का अलर्ट, अभी 48 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था। यानी, अभी 48 घंटे दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य भाग पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से यूपी में भीषण बारिश का दौर अभी 48 घंटे तक जारी रहेगा।

डॉ. पांडेय ने कहा कि रुक-रुककर हो रही बारिश ग्राउंड वाटर रिचॉर्ज और खेती के लिए वरदान है। इस बार मानसून समय से पहले आया और अब अच्छी बारिश हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार मानसूनी बारिश औसत से बेहतर होगी।

मानसून शुरू होने के बाद यूपी में अब तक 62.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में 7.8 मिलीमीटर बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है।

इन 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, सहरानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, कानपुर, उन्नाव, आगरा, झांसी, वाराणसी, अलीगढ़, कन्नौज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा, अमेठी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा, बाकी शहरों में मध्यम और हल्की बारिश का अनुमान है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है वहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

प्रयागराज में 14, वाराणसी में गंगा के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि
लगातार बारिश से गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। प्रयागराज के छतनाग में गंगा के जलस्तर में 14 सेमी. की वृद्धि हुई है। वहीं, वाराणसी में 24 घंटे में जलस्तर में 18 सेमी. की वृद्धि हुई है। गुरुवार को गंगा के जलस्तर में 20 मिलीलीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से वृद्धि जारी है। अभी यहां गंगा का जलस्तर 58.70 मीटर है।

यूपी में अब तक 62.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड
मानसून शुरू होने के बाद यूपी में अब तक 62.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में 7.8 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। लखनऊ में 11.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि समान्य से 56% अधिक है। मानसून शुरू से होने से अब तक राजधानी में 47.6 मिलीमीटर हुई है, जबकि 84.2 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था। यानी अनुमान से 46% कम।

ऐसी बारिश खेती के लिए फायदेमंद: मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुशील द्विवेदी का कहना है कि मानसून आने के बाद यह बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। अभी धान की रोपाई चल रही। ऐसे में बारिश से रोपाई आसान होगी। यही हाल बाजरा फसल के साथ भी हुआ। बारिश नहीं होने से यह फसलें सूखने लगीं थी। हालांकि, अब बारिश से किसानों को राहत मिलेगी।

बांदा, ललितपुर, चित्रकूट बारिश में टॉप पर
गुरुवार के मौसम की बात करें तो यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, यूपी में सबसे अधिक बांदा में बादल बरसे, यहां 96.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, सोनभद्र, वाराणसी, चित्रकूट में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...