Breaking News
Home / ऑफबीट / Viral Video: दूल्हा-दुल्हन के साथ सबसे घटिया मज़ाक, दोस्तों ने सबसे खास दिन किया खराब !

Viral Video: दूल्हा-दुल्हन के साथ सबसे घटिया मज़ाक, दोस्तों ने सबसे खास दिन किया खराब !

शादी हो और दूल्हे के दोस्त मजाक न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अक्सर शादियों में दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों के बीच खूब मजाक और मस्ती होती है. लेकिन कई बार यही मजाक शादी के माहौल को खराब भी कर देता है. क्योंकि कई बार लोग मजाक में ऐसी हरकत कर देते हैं, जो लोग पसंद नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने ऐसी हरकत कर डाली, जो किसी को भी पसंद नहीं आ रही है. काफी लोगों को तो वीडियो देखकर बहुत गुस्सा भी आ रहा है. दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन के साथ कुछ ऐसा किया कि आप कहेंगे कि उनका सबसे खास दिन ही बर्बाद कर दिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा दुल्हन बैठे हैं और वो पूरी तरह से स्नो स्प्रे से ढके हुए हैं. आप देख सकते हैं कि दोनों के आउटफिट पूरी तरह से स्नो स्प्रेसे खराब हो गए हैं. दुल्हन बेचारी अपने चेहरे से स्नो स्प्रे को साफ करते हुए नजर आ रही है. वहीं, दूसरी ओर दूल्हा बिल्कुल शांत और एक ही पोज़ में बैठा हुआ है. वो बिल्कुल भी हिल नहीं रहा है. देखकर साफ पता चल रहा है कि ये हरकत दोस्तों ने ही की है. क्योंकि अक्सर ऐसे बेहूदा मज़ाक दोस्त ही करते हैं.

देखें Video:

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर brides_speciall नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो देखने में काफी फनी है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. अबतक इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दोस्ती के नाम पर उनका खास दिन बर्बाद कर दिया.. दूसरे ने लिखा- लगता है दूल्हे को पहले से ही पता था कि ये तो होना ही था.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...