Breaking News
Home / ऑफबीट / VIDEO : टीचर ने बच्ची से ‘बादाम’ का चित्र दिखा कर पूछा सवाल, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि….

VIDEO : टीचर ने बच्ची से ‘बादाम’ का चित्र दिखा कर पूछा सवाल, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि….

आजकल सोशल मीडिया पर काफी सारी वीडियो वायरल होती रहती है. सोशल मीडिया का असर बड़े बूढ़ों के साथ-साथ बच्चों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कॉविड के चलते जब देश में लोकडाउन लगा था तब ज्यादातर लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया करते थे. पहले जहां बच्चों के हाथ में मोबाइल कम ही देखने को मिलता था. लोकडाउन के चलते ऑनलाइन क्लासज शुरू होने की वजह से माता-पिता को बच्चों को फोन लेकर देना पड़ा. जिसका नतीजा यह हुआ कि छोटे-छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के दीवाने हो गए. अब इसी दौरान एक छोटी सी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि वायरल हो रही इस वीडियो में आप सब लोग देख सकते हैं कि एक नन्ही सी बच्ची पढ़ाई करते हुए दिखाई दे रही है. यह बच्ची अपने घर पर ही पढ़ाई कर रही है. वही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची का टीचर किताब में बनी अलग-अलग तस्वीरों को दिखाकर उससे पूछ रहा है कि यह क्या है. वहीं जब बदाम का चित्र सामने आता है.

तो उसका टीचर उससे पूछता है कि यह किस चीज की तस्वीर है. लेकिन बच्ची ने जो जवाब दिया उसको सुनकर आप सब लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. बच्ची द्वारा दिए गए जवाब को सुनने के बाद लोग इसे सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट बता रहे हैं, हालांकि यह वीडियो काफी ज्यादा फनी होने के साथ-साथ चिंता का विषय भी है.

बच्ची ने यह बताया बदाम का मतलब

बता दे की बच्ची की टीचर उससे पढ़ाते हुए बीच-बीच में सवाल कर रही थी जैसे ही बदाम की तस्वीर बुक में आया टीचर ने पूछा यह क्या है? बच्ची ने बदाम के चित्र को तुरंत पहचान लिया और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले काचा बदाम ट्रैक को गाकर इसका जवाब देने लगी. इस गाने को गाते हुए बच्ची साथ में झूमती हुई भी दिखाई दे रही है. बच्ची द्वारा दिए गए इस जवाब को सुनने के बाद टीचर सहित वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. गौरतलब है कि इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘देश का भविष्य संकट में है.’ बता दे कि कच्चा बादाम नाम का यह ट्रैक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. एक मूंगफली बेचने वाले द्वारा गाए गए इस वीडियो पर इतने सारे रील्स बनाए गए कि इस पर एक म्यूजिक एल्बम बन गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dancehustler (@dancehustler)

गौरतलब है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसेके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो पर अभी तक लाखों की संख्या में व्यू आ चुके हैं. कच्चा बादाम गाने का वीडियो वायरल होना पहली बार नहीं है यह गाना इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुका है.सबसे पहले यह गाना तब वायरल हुआ था जब एक मूंगफली बेचने वाले ने इसको साइकिल पर मूंगफली बेचने के लिए गया था. वरायल होने के बाद इस गाने पर एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया गया था.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...