Breaking News

VIDEO : सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बेटे की हार पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 90 हजार वोट फर्जी थे, हमारे पास…!

 नई दिल्ली। अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा आरोप लगाय है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने पूरे मिल्कीपुर में वोट लूटा है। बता दें कि, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा है।

सपा नेता का आरोप

जिस पर अब अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है। सपा नेता अवधेश प्रसाद ने कहा, “इस चुनाव में बीजेपी ने पूरे मिल्कीपुर के वोट लूट लिए और यह पहली बार हुई सबसे बड़ी डकैती है। मैंने चुनाव आयोग और मीडिया को पहले ही जानकारी दे दी थी कि चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। कम से कम 90,000 वोट फर्जी थे और हमारे पास इसका सबूत है। चुनाव आयोग पूरी तरह से निष्क्रिय था। मैंने चुनाव आयोग को इतना कमजोर, लाचार और शक्तिहीन कभी नहीं देखा। यह कोई आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है। वोट लूटे गए हैं। डकैत 4-6 घर लूटते हैं, लेकिन यहां तो पूरा मिल्कीपुर बीजेपी ने लूट लिया।”

बीजेपी की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

हालांकि, अभी इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से बयान सामने नहीं आया है। इसके महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कुंभ की व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि दुनिया भर में इसकी तारीफ होती थी, कोई दुर्घटना या आगजनी की घटना नहीं हुई। लेकिन सीएम योगी की सरकार की खराब व्यवस्थाओं के कारण हजारों लोग मौत के मुंह में समा गए।”

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार को बीजेपी नेता चंद्रभानु पासवान ने अपनी जीत दर्ज की। वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …