Breaking News

VIDEO : शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, 4 घंटे की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के बुद्धेश्वर चौराहे (Buddheshwar Square) के निकट एमएम लॉन में बीती रात को अक्षय और ज्योति के वैवाहिक समारोह में तेंदुआ घुस गया। लॉन की दूसरी मंजिल पर तेंदुआ (Leopard) दिखते ही भाग दौड़ मच गई। दूल्हा-दुल्हन, घराती, बाराती और फोटो खींचने वाले प्राइवेट फोटोग्राफर अपनी जान बचाकर भागे।

तेंदुआ की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग (Forest Department) और पुलिस (Police) की टीम ने तेंदुआ पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर हमला कर दिया।

तेंदुआ के विद्रोही रुख अपनाने पर वन विभाग के दरोगा मुकद्दर अली, एक फोटोग्राफर, एक महिला घायल हो गए। रात दो बजे पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू आरंभ हुआ। तभी तेंदुआ मैरिज लॉन की छत पर चला गया। मैरिज लॉन को वन विभाग की टीम ने खाली करा दिया। देर रात करीब तीन बजे तेंदुआ पकड़ने वाली टीम के एक्‍सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन का उपयोग कर तेंदुआ को बेहोश करने में सफलता पाई और जाल में तेंदुआ बांधकर वहां से निकाला गया।

तेंदुए के हमले में वनकर्मी घायल
जानकारी के अनुसार, रात में एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस आया। इससे शादी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शादी समारोह में उत्पात मचा रहे तेंदुए के हमले में एक वनकर्मी घायल हो गया है।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …