उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के बुद्धेश्वर चौराहे (Buddheshwar Square) के निकट एमएम लॉन में बीती रात को अक्षय और ज्योति के वैवाहिक समारोह में तेंदुआ घुस गया। लॉन की दूसरी मंजिल पर तेंदुआ (Leopard) दिखते ही भाग दौड़ मच गई। दूल्हा-दुल्हन, घराती, बाराती और फोटो खींचने वाले प्राइवेट फोटोग्राफर अपनी जान बचाकर भागे।
तेंदुआ की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग (Forest Department) और पुलिस (Police) की टीम ने तेंदुआ पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर हमला कर दिया।
लखनऊ कानपुर रोड बुद्धेश्वर के पास MM लान में तेंदुआ आने के बाद के वीडियो !!
वन विभाग के एक सिपाही को किया घायल देखें वीडियो !!
वन विभाग की टीम एवं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद !!#TrendingNews #Lucknow #BreakingNews #ShockingVideo #Shockingnews @DCPWEST1 @lkopolice @LoJcp pic.twitter.com/aDEQCjqtWz
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 12, 2025
तेंदुआ के विद्रोही रुख अपनाने पर वन विभाग के दरोगा मुकद्दर अली, एक फोटोग्राफर, एक महिला घायल हो गए। रात दो बजे पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू आरंभ हुआ। तभी तेंदुआ मैरिज लॉन की छत पर चला गया। मैरिज लॉन को वन विभाग की टीम ने खाली करा दिया। देर रात करीब तीन बजे तेंदुआ पकड़ने वाली टीम के एक्सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन का उपयोग कर तेंदुआ को बेहोश करने में सफलता पाई और जाल में तेंदुआ बांधकर वहां से निकाला गया।
लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया।
तेंदुए को देख लोगों में मचा हड़कम्प..मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर किया तेंदुआ ने हमला
ख़ुद को बचाने के लिए पुलिस ने तेंदुए पर चलाई गोली। pic.twitter.com/tPn5NNrn4G
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) February 12, 2025
तेंदुए के हमले में वनकर्मी घायल
जानकारी के अनुसार, रात में एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस आया। इससे शादी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शादी समारोह में उत्पात मचा रहे तेंदुए के हमले में एक वनकर्मी घायल हो गया है।