Breaking News
Home / ऑफबीट / Video: लड़की की पार्क में ही मांग भरने लगा लवर, फिर जो हुआ वो सोच से भी बाहर!

Video: लड़की की पार्क में ही मांग भरने लगा लवर, फिर जो हुआ वो सोच से भी बाहर!

सोशल मीडिया की दुनिया में सैकड़ों-हजारों वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो इतने शानदार होते हैं कि उन्हें कितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है. मगर कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जो सामने आते ही हिलाकर रख देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को पार्क में बुलाता है और जिद करके उसकी मांग में सिंदूर भर देता है. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों स्कूली स्टूडेंट्स दिखाई पड़ते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Psycho Bihari (@psycho_biihari)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का अपने गर्लफ्रेंड को पार्क में बुलाता है और सिंदूर उठा लेता है. लड़की पहले तो मना करती है. लेकिन वो नहीं मानता है. कुछ सेकेंड बाद लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की मांग में सिंदूर भर देता है. वीडियो आते ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

जिस तरह लड़का इस वीडियो में हरकतें करता नजर आ रहा है उसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हिल से गए हैं. वो लगातार इस वीडियो पर कॉमेंट्स किए जा रहे हैं. कैप्शन में लिखा गया है, ‘आखिर करूं तो करूं मैं क्या.’ इस वीडियो को अभी तक कई हजार बार देखा जा चुका है.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...