Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / VIDEO : बेटी समायरा ने दिया रोहित शर्मा की हेल्थ अपडेट, मासूमियत पर फिदा हुए लोग

VIDEO : बेटी समायरा ने दिया रोहित शर्मा की हेल्थ अपडेट, मासूमियत पर फिदा हुए लोग

इंग्लैंड दौरे पर पर गए रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस वक्त क्वारैंटाइन हैं। दौरे पर उनके साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी गई हैं। रोहित की बेटी समायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को रोहित शर्मा की तबीयत का हाल बता रही हैं।

वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है। इसमें समायरा मां रितिका के साथ होटल की लॉबी में दिख रही हैं। इस दौरान जब एक फैन्स ने पूछा कि पापा कहां हैं? समायरा ने क्यूट अंदाज में जवाब दिया- पापा अपने रूम में सो रहे हैं। पापा कोविड पॉजिटिव हैं। कोई एक ही रूम में रह सकता है।’

टीम इंडिया को इंग्लैंड में पिछले दौरे का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो एक जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें प्रैक्टिस मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

इंग्लैंड टेस्ट से पहले 3 प्लेयर्स हुए संक्रमित

इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक टेस्ट और 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही आर अश्विन कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड नहीं गए।

इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, अभी वह ठीक हैं और प्रैक्टिस मैच में भी खेले। वहीं उसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए।

शुभमन गिल के साथ मयंक कर सकते हैं ओपनिंग

रोहित के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोर्ड के सामने दो बड़े सवाल आ गए हैं। पहला तो उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान कौन होगा, जबकि दूसरा ओपनिंग कौन करेगा? हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने रिजर्व खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड में बुला लिया है।

संभावना है कि रोहित और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल टीम की पारी की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत में से किसी एक को मिल सकती है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...