Breaking News
Home / ऑफबीट / Video: बुजुर्ग को मिली खूबसूरत दुल्हन तो हिल गई पब्लिक, बोली- कौन सा व्रत रखा था?

Video: बुजुर्ग को मिली खूबसूरत दुल्हन तो हिल गई पब्लिक, बोली- कौन सा व्रत रखा था?

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहां कभी हंसी मजाक के वीडियो सामने आते हैं तो कभी आंखें नम हो जाती हैं. मगर अभी जो वीडियो सबसे ज्यादा देखा गया है वो किसी को भी हैरान कर देगा. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है मगर दोनों की उम्र के बीच अंतर देखकर होश उड़ जाएंगे. वीडियो कुछ ही समय में हजारों लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

60 के बुजुर्ग को मिली 20 की दुल्हन

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि करीब 60 वर्ष के बुजुर्ग दूल्हे के लिबास में बैठे हैं. उनके गले में फूलमाला है. सिर पर पगड़ी है. उनके बराबर में बीस वर्षीय एक लड़की बैठी है. देखकर मालूम होता है कि लड़की बुजुर्ग की पत्नी हैं और दोनों की अभी शादी हुई है. हालांकि फ्रेम में तभी ऐसा नजारा दिखा कि सोच नहीं सकते हैं. दरअसल विवाह के बाद अपनी दुल्हन के पास बैठे बुजुर्ग खूब खुश हैं और इशारों में कुछ बातें कर रहे हैं. वहीं दोनों के बीच उम्र का अंतर देख नेटिजन तक हैरान हैं. लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

यहां देखें बुजुर्ग दूल्हे का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Psycho Bihari (@psycho_biihari)

चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग ‘अपनी दुल्हन’ के बराबर में बैठे हैं. फ्रेम में उनके चेहरे की खुशी देखने लायक है. इधर बराबर में बैठी दुल्हन बिल्कुल चुपचाप हैं. स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...