Breaking News
Home / खेल / Video : पाकिस्तानी फैन का 10 साल पुराना सपना सच किए रोहित शर्मा, जानिए कैसे

Video : पाकिस्तानी फैन का 10 साल पुराना सपना सच किए रोहित शर्मा, जानिए कैसे

एशिया कप (Asia Cup 2022) में फैन्स को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच यह सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिलकर हाल-चाल भी पूछते हुए दिख रहे हैं. दोनों देशों के फैन्स भी अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलकर सेल्फी और तस्वीर खिंचवा रहे हैं.

पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी फैन के साथ सेल्फी खिंचवाकर सुर्खियां बटोरी थी. अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के एक फैन के साथ न सिर्फ तस्वीर खिंचवाई बल्कि उसे गले भी लगाया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khel Shel (@khelshel)

भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक पाकिस्तानी फैन रोहित (Rohit Sharma) को देखकर उनको गले लगाने की अपील करने लगा, जिसपर हिट मैन ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद उसके पास गए और पास में खड़े रहकर ऐसा जेस्चर दिखाया कि वो उन्हें गले लगा रहे हैं.

रोहित के इस व्यवहार ने फैन्स का दिल जीत (Rohit Sharma wo heart) लिया है. वीडियो में वह शख्स भी यह कहता है कि वह पिछले 10 साल से रोहित से मिलना चाह रहा था.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...