सोशल मीडिया में अभी एक बारात से जुड़ा वीडियो खूब देखा जा रहा है. इसमें बाराती नागिन की धुन पर डांस कर रहे हैं, मगर कुछ सेकंड बाद फ्रेम में ऐसा कुछ नजर आया है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो इतने मजेदार भी है कि पूरा दिन देखने के बाद भी मन नहीं भरेगा. बारात में नागिन डांस से जुड़ा ये वीडियो हजारों व्यूज और लाइक बटोर चुका है.
बाराती का डांस देख हंसी ना रुकेगी
सामने आया चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बाराती दूल्हे के आने के इंतजार में खड़े हैं. बाहर ही बैंड-बाजे की पूरी टीम खड़ी है और खूब जोर से नागिन की धुन बजाई जा रही है. मजेदार है कि नागिन की धुन सुनते ही कुछ बाराती भी डांस के लिए मैदान में कूद गए. फ्रेम में दो लोगों के डांस पर नजर सबसे पहले जाती है. इसमें देख सकते हैं कि दोनों बाराती नागिन डांस की धुन पर खूब मस्ती में डांस कर रहे हैं. मगर अगले सेकंड जो कुछ हंसी नहीं रोक पाएंगे.
View this post on Instagram
सचमुच एक-दूसरे को डसने लगे बाराती
दरअसल नागिन डांस करते-करते बाराती सचमुच एक-दूसरे को डसने लगे. इसमें एक बाराती ‘डसता’ है तो दूसरा भी पूरी ताकत से जवाब देता है. वहीं दोनों को लड़ता देख कुछ अन्य लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे, मगर दोनों फिर भी लड़ते रहे. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.
नागिन से जुड़ा ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा गया है. इसे iam_a_dreamer_5 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.