Breaking News
Home / ऑफबीट / VIDEO: छोटी बच्ची पर भी छाया ‘कच्चा बादाम’ का खुमार, अपने धमाकेदार डांस से जीता लोगों का दिल

VIDEO: छोटी बच्ची पर भी छाया ‘कच्चा बादाम’ का खुमार, अपने धमाकेदार डांस से जीता लोगों का दिल

कच्चा बादाम (Kachha Badam) गाना सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर बहुत ही ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर 4 महीने से ये गाना छाया हुआ है. हर कोई इस गाने का दीवाना है. सोशल मीडिया पर रील्स हो या स्टोरी, इस गाने पर लोग डांस बनाकर शेयर करते हैं. अभी हाल ही में एक बच्ची (Cute Video on Kachha Badam) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बहुत ही क्यूट तरीके से कच्चा बादाम गाने पर डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची क्यूट तरीके से डांस कर रही है. कच्चा बादाम का ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बच्ची इतने शानदार तरीके से डांस कर रही है, जिसे देखने के बाद दिल गदगद हो जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन्स मिल रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Awanish Sharan ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ अवनीश ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में  उन्होंने लिखा है- Cutest ‘कच्चा बादाम’. इस वीडियो को 96 हज़ार से ज़्यादा वेयूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले हैं.

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...