सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि देखकर खूब हंसी आती है तो कभी चेहरे पर उदासी छा जाती है. अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हंसी भी बहुत आती है मगर बाद मन भी उदास होता है. दरअसल अभी एक लड़की से जुड़ा वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है.
गिफ्ट में मिला आईफोन
सामने आया वीडियो लड़की के बर्थडे के दिन का मालूम होता है. इसमें परिवार के सदस्य उसे जन्मदिन पर उपहार दे रहे हैं. इसमें किसी ने गिफ्ट में एप्पल आईफोन भी पकड़ा दिया. मजेदार है कि गिफ्ट में महंगा आईफोन मिलता देख लड़की का खुशी से ठिकाना रहा. वो खुशी में खूब चिल्लाती है और डब्बे से आईफोन बाहर निकालने लगी.
View this post on Instagram
मगर अगले ही सेकंड फ्रेम में जो कुछ सामने आया है लड़की की खुशी उदासी में बदल गई. दरअसल लड़की ने जैसे ही आईफोन का डिब्बा खोला उसमें मोबाइल की बजाय चॉकलेट थीं. ये देख बेचारी अंदर तक हिल गई. वो खूब उदास हो जाती है.
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर iam_a_dreamer_5 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.