Breaking News
Home / ऑफबीट / Video: आईफोन का तोहफा देख उछल पड़ी लड़की, लेकिन फिर जो हुआ उससे..!

Video: आईफोन का तोहफा देख उछल पड़ी लड़की, लेकिन फिर जो हुआ उससे..!

सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि देखकर खूब हंसी आती है तो कभी चेहरे पर उदासी छा जाती है. अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हंसी भी बहुत आती है मगर बाद मन भी उदास होता है. दरअसल अभी एक लड़की से जुड़ा वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है.

गिफ्ट में मिला आईफोन
सामने आया वीडियो लड़की के बर्थडे के दिन का मालूम होता है. इसमें परिवार के सदस्य उसे जन्मदिन पर उपहार दे रहे हैं. इसमें किसी ने गिफ्ट में एप्पल आईफोन भी पकड़ा दिया. मजेदार है कि गिफ्ट में महंगा आईफोन मिलता देख लड़की का खुशी से ठिकाना रहा. वो खुशी में खूब चिल्लाती है और डब्बे से आईफोन बाहर निकालने लगी.

 

मगर अगले ही सेकंड फ्रेम में जो कुछ सामने आया है लड़की की खुशी उदासी में बदल गई. दरअसल लड़की ने जैसे ही आईफोन का डिब्बा खोला उसमें मोबाइल की बजाय चॉकलेट थीं. ये देख बेचारी अंदर तक हिल गई. वो खूब उदास हो जाती है.

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर iam_a_dreamer_5 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...