Breaking News
Home / धर्म / Vastu Tips : सावन में लगाएं तुलसी के साथ ये पौधे, खुल जाएगी बंद किस्मत

Vastu Tips : सावन में लगाएं तुलसी के साथ ये पौधे, खुल जाएगी बंद किस्मत

सावन का महीना बहुत ही पावन महीना माना गया है । हिंदू परिवारों में इस महीने में मांस-मदिरा का प्रयोग निषेध होता है । इस मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है । विशेष रूप से सावन के सोमवार का व्रत किया जाता है । कांवडि़ए इस दौरान मीलों यात्रा कर भगवान के जलाभिषेक के लिए गंगा जल लाते हैं । लेकिन इस पावन माह में कुछ खास उपाय आप घर पर भी कर सकते हैं । वो उपाय जो आपको धन से जुड़ी समस्‍याओं से मुक्ति दिलाएंगे ।

तुलसी का पौधा

सावन के महीने में तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है । ऐसा करने से घर में अपार सुख-समृद्धि आती है । लेकिन इस महीने में तुलसी के साथ कुछ और पौधों को लगाना भी बहुत लाभ देता है ।

केले का पौधा

भारत में केले का पौधा देवतुल्‍य है । इसे लगाने से भगवान विष्‍णु और गुरु ग्रह की कृपा मिलती है । अगर तुलसी के पौधे के साथ-साथ घर में केले का पौधा भी लगा लें तो सारी आर्थिक परेशानियां खत्‍म हो जाती हैं । ये ध्‍यान रखें कि इन दोनों पौधों को पास-पास न लगाएं । तुलसी का पौधा घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर और केले का पौधा दाईं ओर लगाने की सलाह है ।

शमी का पौधा
वास्‍तु में श‍मी के पौधे को बहुत हीशुभ माना गया है, शमी का पौधा लगाने से शनि देव की कृपा मिलती है । तुलसी के साथ घर में शमी का पौधा भी लगा लिया जाए तो शुभ फल कई गुना बढ़ जाता है।
​धतूरा
शिव जी को धतूरा भी अर्पित किया जाता हे, ये उन्‍हें अत्‍यधिक प्रिय है । सावन महीने में रविवार या मंगलवार के दिन घर में धतूरे का पौधा लगाने की सलाह है ।

बेलपत्र
सावन महीने में भगवान शिव को बेल पत्र विशेष तौर पर चढ़ाया जाता है । ऐसी मान्‍यता है कि शिव जी को बेल पत्र बेहद प्रिय है । वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में बेल के पेड़ या पौधे का होना किसी भी प्रकार के वास्‍तु दोष को खत्‍म कर देता है । सावन महीने में घर में बेल का पौधा लगाएं, ये आपकी पैसे से जुड़ी चिंताए दूर करेगा और घर में सुख लेकर आएगा।

चंपा
सावन के महीने में चंपा का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है । यह पौधा सौभाग्‍यकारी है, इसे लगाने से घर में खूब धन-दौलत आती है। दुख-समस्‍याएं दूर होती हैं। वास्‍तु के अनुसार इस पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना सर्वश्रेष्‍ठ होता है ।
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है । हम इसकी पुष्टि नहीं करते ।)

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...