लखनऊ: मानसून सक्रिय होने की वजह से यूपी के कई इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 24 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जून महीने में मॉनसून सक्रिय होने के बाद भी इस बार सामान्य से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. गुरुवार को प्रदेशभर में 7.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य बारिश 10.6 के सापेक्ष 33 प्रतिशत कम है.
बारिश का जिलों में अलर्ट जारी: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आस-पास के इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में 16.7, आजमगढ़ में 1, बहराइच में 12, बलरामपुर में 21, बाराबंकी में 13.9, बस्ती में 11.5, देवरिया में 2.5, फर्रुखाबाद 3, फतेहपुर में 23, गाजीपुर में 11, गोंडा में 15, गोरखपुर में 1.3, हरदोई में चार, कन्नौज में 19, कानपुर में पांच, कानपुर देहात में 11, खीरी में 27, लखनऊ में 1.2, प्रतापगढ़ में 9.6, प्रयागराज में 1, रायबरेली में 3.5, संत कबीर नगर में 2, श्रावस्ती में 12, सिद्धार्थनगर में 16, सोनभद्र में पांच, सुल्तानपुर में 2, उन्नाव में 8, वाराणसी में 1, आगरा में 18, अलीगढ़ में 30, बदायूं में 4, बरेली में 2, बिजनौर 11, बुलंदशहर में 1, एटा में 17, इटावा में 7, फिरोजाबाद में 4, गौतम बुध नगर मे 2, झांसी में 9, काशीराम नगर में 11, महामाया नगर में 28, मैनपुरी में 7, मथुरा में 15, रामपुर में 2, शाहजहांपुर में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान:
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.