UP Weather News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में 24 नवंबर के बाद शीतलहर का प्रकोप शुरू हो सकता है। मौसम विभाग IMD के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा जिसकी वजह से तापमान में कमी आ सकती है। अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के खत्म होने के बाद बादल छंट गए हैं। कानपुर में मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि क्षेत्र में मौसम अगले कुछ दिनों तक साफ रहेगा साथ ही एयर क्वालिटी भी सही रहेगी। यूपी के भी कई हिस्सों में तापमान गिरने लगा है. साथ ही सर्द हवाओं की आशंका जाहिर की जा रही है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 नवंबर को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में शीत लहर चल सकती है। वहीं दिल्ली और पश्चिमी यूपी के साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चलने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और दृश्यता भी बेहतर हुई है। मंगलवार यानि आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्यियस तक जा सकता है।