Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP Weather Today : पहाड़ों पर बर्फबारी, यूपी के इन बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम

UP Weather Today : पहाड़ों पर बर्फबारी, यूपी के इन बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम

पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम के समय हल्की ठिठुरन के साथ दोपहर में धूप की तपिश कम हो रही है. हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से सुबह के समय हल्का कोहरा छाया हुआ है. आइये जानते हैं क्या है आज मौसम का हाल …

लखनऊ: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह व शाम पढ़ने वाली ठंडक में इजाफा हो रहा है. सुबह व शाम के समय कोहरा पड़ रहा है. वहीं, आने वाले दिनों में सर्दियों में और भी इजाफा देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है. शनिवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. वहीं, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, आगरा मंडलों के अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. अन्य सभी मंडलों में अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस कम या ज्यादा बना हुआ है. वहीं, प्रदेश के सभी मंडलों में न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस कम या ज्यादा बना हुआ है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण आने वाले 7 दिनों तक मौसम सूखा बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम कोहरे के साथ धुंध देखी जा सकती है. मौसम धीरे-धीरे सर्दियों की ओर बढ़ रहा है.

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...