Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP WEATHER REPORT : जुलाई में केवल इतने दिन होगी बारिश, जानिए कानपुर-लखनऊ का हाल 

UP WEATHER REPORT : जुलाई में केवल इतने दिन होगी बारिश, जानिए कानपुर-लखनऊ का हाल 

29 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून पूरे यूपी में दस्तक दे देगा। चंद्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील पांडेय के मुताबिक, अगले हफ्ते मानसून आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में बारिश जोरदार होती है। मगर, इस बार जुलाई महीने की बात करें तो बारिश सामान्य होगी। यूपी के 14 जिलों में जुलाई में 21 दिन बारिश नहीं होने के आसार हैं।

14 जिलों में जुलाई में 21 दिन बारिश नहीं होगी
मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो वेस्ट यूपी यानि शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा, मुज्जफरपुर समेत 14 जिलों में 19 से 21 दिन ड्राई डे रहेंगे। मतलब जुलाई में 19 से 21 दिनों तक बारिश नहीं होगी। बाकी के बचे 10 दिनों में बारिश होगी।

इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश
कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून में बारिश के दिन घट रहे हैं। क्लाइमेट चेंज इसका बड़ा कारण है। वहीं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, वाराणसी, सोनभद्र, झांसी, बांदा और ललितपुर में 15 से 16 दिनों तक बारिश के आसार कम रहेंगे। बाकी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है

कानपुर, लखनऊ में होगी सामान्य बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अन्य जिले जैसे कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर देहात, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद जैसे जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं। यहां सामान्य 17 से 19 दिनों तक बारिश नहीं होगी। इसके अलावा 11 से 12 दिनों तक बारिश होने के पूरे आसार हैं।

प्रदेश में कानपुर दूसरा सबसे गर्म शहर
शुक्रवार को प्रदेश में कानपुर दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। बांदा में तापमान 42.2 डिग्री रहा, वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जबकि यूपी में सबसे कम तापमान गोरखपुर का 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं पूरे यूपी में अब लू का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है। हालांकि उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...