Breaking News

UP Weather : जानिए 18 से 21 तक मौसम का हाल, यूपी में कहां होगी झमाझम बारिश

UP Weather : IMD भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। अब तापमान 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वही बारिश के लिए अब पूर्वी यूपी के लोगों को इंतजार करना होगा। आज पूरे दिन मौसम साफ रहा है। आइए जानते हैं 18 से 21 तक मौसम का हाल यूपी में कहां बरसेंगे बादल मौसम की पूरी जानकारी।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अब पूर्वी यूपी के लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान मौसम में 4 से 5 डिग्री तापमान बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी एक बार फिर सताएगी। जबकि आईएमडी ने पश्चिमी यूपी के जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी पानी बिजली की चेतावनी जारी किया है। आज दिन में निकली कड़ाके की धूप से लोग एक बार फिर गर्मी से व्याकुल दिखे।

भारतीय मौसम विभाग ने गोंडा बहराइच सहित सहित पूरे पूर्वी यूपी में अगले 3 दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं होने का अनुमान जारी किया है। इस दौरान तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। पूर्वी यूपी के लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी फिर सताएगी। सोमवार को निकली कड़ाके की धूप से लोग गर्मी से एक बार फिर बेहाल दिखे।
इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़त होने की उम्मीद है। 17 जुलाई से 21 जुलाई तक बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। जबकि पश्चिमी यूपी में आईएमडी ने घनघोर बारिश की चेतावनी जारी करते हुए आकाशीय बिजली और आंधी आने की संभावना व्यक्त किया है। पूरे पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी के जिलों में लगातार 21 जुलाई तक घनघोर बारिश की संभावना मौसम विभाग में जारी किया है। इन जिलों में IMD ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक खड़े हो जाएं।
 
पूर्वी यूपी के इन जिलों में बढ़ेगा तापमान सताएगी गर्मी 

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं 

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज सिद्धार्थनगर, , हरदोई, फर्रुखाबाद कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा, मैनपुरी, एवंआसपास इलाकों में मौसम अगले चार-पांच दिनों तक साफ रहने की उम्मीद है।

तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना 

सोमवार को यूपी में सबसे अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में हल्की बारिश होने से उमस बढ़ी है। जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।

Check Also

1xbet App 1xbet Cell Phone Download 1xbet Apk For Iphone & Android 1xbet Com

Betting Company ᐉ On The Internet Sports Betting Content Type Associated With Bets That The …