Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP Night Curfew : उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

UP Night Curfew : उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है. अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी आदेश में कहा कि अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है. अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी आदेश में कहा कि अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

इस दौरान विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी के भी आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश सभी अफसरों को भेज दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक की सभी स्कूलों को खोलने के भी आदेश दिए गए थे.

साथ ही 9 से 12वीं तक के स्कूल सात फरवरी से खुल भी चुके हैं. वहीं, पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल 14 फरवरी सोमवार से खोलने के आदेश पहले जारी किए जा चुके हैं. अब गृह विभाग की तरफ से नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है और इसकी टाइमिंग एक घंटे कम कर दी गई है. जिससे लोगों को काफी आवागमन में राहत मिल सकेगी.

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...