Breaking News
Home / Slider News / UP IPS Transfer list : यूपी में 21 IPS के ट्रांसफर, इन जिलों के कप्तान भी बदले गए-देखें पूरी लिस्ट

UP IPS Transfer list : यूपी में 21 IPS के ट्रांसफर, इन जिलों के कप्तान भी बदले गए-देखें पूरी लिस्ट

यूपी में शनिवार को 21 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। इनमें 14 जिलों के एसएसपी-एसपी यानी पुलिस कप्तान बदले गए हैं। प्रयागराज में हिंसा के 22 दिन बाद SSP अजय कुमार को हटा दिया गया है। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज, कन्नौज, अमरोहा और अमेठी के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद 10 जून को हिंसा हुई थी। वहां के एसएसपी अजय कुमार को CBCID लखनऊ में तैनाती दी गई है। अयोध्या में तैनात शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज का SSP बनाया गया है। वह 2011 बैच के IPS हैं।

मुजफ्फरनगर में 4 साल से तैनात अभिषेक यादव को मथुरा का SSP बनाया गया है। मथुरा में तैनात गौरव ग्रोवर को गोरखपुर का SSP बनाया गया है।

एक सप्ताह में 53 IPS का ट्रांसफर
यूपी सरकार ने एक सप्ताह के अंदर 53 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इससे पहले 25 जून को 32 आईपीएस का ट्रांसफर किया था। 2 जुलाई को 21 आईपीएस के ट्रांसफर हुए थे। अब 21 आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं। अब तक कुल 22 जिलों के SP-SSP बदले जा चुके हैं।

क्राइम रोकने में एक्सपर्ट माने जाते हैं संतोष मिश्रा

2012 बैच के आईपीएस हैं संतोष कुमार मिश्रा। उन्हें मिर्जापुर का SSP बनाया गया है। वह क्राइम रोकने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। अभी तक वह गोंडा जैसे आज संवेदनशील जिले में तैनात थे। इस बीच उनके काम को काफी सराहना मिली है।

मुजफ्फरनगर में 3 साल रहने वाले पहले SSP हैं अभिषेक यादव

अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर जैसे अतिसंवेदनशील जिले में 2 जुलाई, 2019 को जिम्मेदारी संभाली थी। आज उनका ट्रांसफर मथुरा किया गया है। योगी सरकार में 3 साल से ज्यादा की तैनाती पाने वाले अभिषेक यादव शायद पहले कप्तान हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस की पहली लाइब्रेरी बनवाई। साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए कई ट्रेनिंग सेशन भी चलाए। इसके अलावा किसान आंदोलन के समय मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा सक्रिय अभिषेक यादव ही दिखाई पड़े।

देखें पूरी लिस्ट

अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नई तैनाती
शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी,अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज
अजय कुमार एसएसपी, प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,सीबीसीआईडी,लखनऊ
रोहन पी.बोत्रे एसपी,कासगंज पुलिस अधीक्षक,गाजीपुर
प्रशान्त वर्मा एसपी, कन्नौज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या
राजेश कुमार श्रीवास्तव सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक कन्नौज
राम बदन सिंह एसपी, गाजीपुर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
आकाश तोमर एसएसपी, सहारनपुर पुलिस अधीक्षक गोण्डा
विपिन टाडा एसएसपी, गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,सहारनपुर
गौरव ग्रोवर एसएसपी, मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गोरखपुर
अभिषेक यादव एसएसपी,मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा
विनीत जायसवाल एसपी,अमरोहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मुजफ्फरनगर
दिनेश सिंह एसपी,अमेठी पुलिस अधीक्षक,बिजनौर
इलाभारन जी अपर पुलिस आयुक्त,गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस अधीक्षक,अमेठी
संतोष कुमार मिश्रा एसपी, गोंडा पुलिस अधीक्षक,मिर्जापुर
बी.बी.जी.टी.एस मुर्थी पुलिस उपायुक्त, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अधीक्षक,कासगंज
आदित्य लांग्हे पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट,वाराणसी पुलिस अधीक्षक,अमरोहा
अजय कुमार सिंह एसपी, मिर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक,पीएसी सेक्टर,वाराणसी
धर्मवीर एसपी,बिजनौर सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ
संजीव त्यागी पुलिस उपायुक्त कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस अधीक्षक,क्षेत्रिय अभिसूचना,अयोध्या
विजय ढुल एसपी डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद पुलिस उपायुक्त कानपुर पुलिस कमिश्नरेट
राहुल राज एसपी,सीबीसीआईडी,लखनऊ पुलिस उपायुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...