Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP Board Result 2022: इस दिन आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

UP Board Result 2022: इस दिन आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2022 news Latest : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 16 जून, 2022 तक यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था कि, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 9 जून को जारी किए जाएंगे। लेकिन यह जानकारी गलत निकली। यूपी बोर्ड के अधिकारी ने इस तारीख का खंडन कर दिया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि यें रिजल्ट 16 जून तक कभी भी जारी किया जा सकता हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का कहना है कि, सभी तैयारिया पूरी हैं। बस अब रिजल्ट का ऐलान करना बाकी है। जैसे ही शासन से अनुमति मिलेगी तत्काल डेट घोषित कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

यूपी बोर्ड अभी आधिकारिक तौर पर 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार, कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए

यूपीएमएसई (UPMSP) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी। इस साल उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 51,92,689 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

UP Board 10th, 12th Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu पर जाएं।
2. अब लिस्‍ट में यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें।
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

 

 

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...