Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP 7th Phase : गाजीपुर की जनता इस बार किस करवट जाएगी, जानें हर एक डिटेल

UP 7th Phase : गाजीपुर की जनता इस बार किस करवट जाएगी, जानें हर एक डिटेल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में गाजीपुर जिले की सभी सीटों पर मतदान होगा. यहां पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस चरण में 54 सीटों पर मतदान होना है. प्रत्याशियों की बात करें तो 613 व्यक्ति चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में नक्सल प्रभावित चकिया, दुद्धी और राबर्ट्सगंज सीट पर भी मतदान होना है. बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक होगा इसलिए इन सीटों पर मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार शाम 4 बजे तक ही चुनाव प्रचार हुआ. अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार हुआ. अपने इस लेख में हम आपको गाजीपुर जिले की सभी सीटों के बारे में बताएंगे.

गाजीपुर जिले की जखानिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर साल 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. त्रिवशी राम ने सपा के प्रत्याशी को 5,157 वोटों से हराया था. एसबीएसपी ने इस बार यहां से बेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने उनके खिलाफ रामराज वनवासी को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से सुनील राम को टिकट दिया है. बसपा की बात करें तो उन्होंने विजय कुमार पर दांव चला है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने यहां से सोमारू राम को टिकट दिया है.

गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में सपा के सुभाष पासी ने जीत दर्ज की थी. सुभाष ने भाजपा के विद्यासागर सोनकर को 8,710 वोटों से मात दी थी. सुभाष पासी इस बार भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सपा ने उनके खिलाफ अंकित भारती को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से सीमा देवी को टिकट दिया है. बसपा की बात करें तो उन्होंने बिनोद कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से राकेश को टिकट दिया है.

गाजीपुर जिले की गाजीपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में भाजपा की संगीता ने सपा के राजेश कुशवाहा को हराया था. संगीता ने सपा के प्रत्याशी को 32,607 वोटों से हराया था. भाजपा ने इस बार फिर से संगीता को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने उनके खिलाफ जयकिशन को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने यहां से लौटन राम निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने यहां से डॉक्टर राजकुमार सिंह गौतम पर दांव चला है.

गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में सपा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. सपा के वीरेंद्र कुमार यादव ने भाजपा के रामनरेश कुशवाहा को 3,239 वोटों से मात दी थी. सपा ने इस बार फिर से वीरेंद्र कुमार यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी के रूप में रामनरेश कुशवाहा को ही चुना. कांग्रेस ने यहां से अजय राजभर को टिकट दिया है. बसपा की बात करें तो उन्होंने मुकेश पर दांव चला है. आम आदमी पार्टी ने यहां से कालीचरण सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

गाजीपुर जिले की जहुराबाद विधानसभा सीट पर साल 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बसपा के कालीचरण को 18,081 वोटों से मात दी थी. एसबीएसपी की तरफ से ओमप्रकाश राजभर ही प्रत्याशी हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने कालीचरण राजभर को यहां से टिकट दिया है. कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने ज्ञान प्रकाश मुन्ना पर दांव चला है. बसपा ने यहां से सैय्यदा शादाब फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर शिवपूजन को खड़ा किया है.

गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर साल 2017 में भाजपा की अलका राय ने जीत हासिल की थी. अलका ने बसपा के शिबगतुल्ला अंसारी को 32,727 वोटों से हराया था. भाजपा ने इस सीट पर फिर से अलका राय को चुनाव मैदान में खड़ा किया है. सपा ने उनके खिलाफ सुहेब मुन्नू अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से डॉक्टर अरविंद राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने यहां से माधवेंद्र राय को टिकट दिया है.

गाजीपुर जिले की जमनिया विधानसभा सीट पर साल 2017 में भाजपा की सुनीता चौहान ने जीत हासिल की थी. सुनीता ने बसपा के अतुल कुमार को 9,264 वोटों से हराया था. भाजपा ने फिर से यहां से सुनीता को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा की बात करें तो उन्होंने यहां से ओमप्रकाश सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने फरजना खातून पर दांव चला है. बसपा ने यहां से मोहम्मद यूसुफ फरीद खान को अपना प्रत्याशी बनाया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में इन 54 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

ओबरा, अतरौला, अजगर, औराई, भदोही, चकिया, छांबी, दुद्धी, दीदारगंज, गोपालपुर, घोसी, ज्ञानपुर, मधुबन, मुबारकपुर, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मछली शहर, मिर्जापुर, मरियाहू, मझवां, मोहम्मदाबाद, मुगलसराय, मुंगरा बादशाहपुर, रॉबर्ट्सगंज, रोहनियां, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, सेवापुरी, सैयदपुर, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर और जहूराबाद.

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...