Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP के पांचवें IT पार्क का शुभारंभ आज, 200 कंपनियों का सेटअप; 75 हजार नौकरियां

UP के पांचवें IT पार्क का शुभारंभ आज, 200 कंपनियों का सेटअप; 75 हजार नौकरियां

उत्तर प्रदेश के 5वें और देश के 62वें आईटी पार्क का शुभारंभ आज मेरठ में होने जा रहा है। मेरठ के वेदव्यासपुरी में 20 करोड़ की लागत से बनकर तैयार आईटी पार्क का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे।

वेस्ट यूपी के युवाओं के लिए यह पहला आईटी पार्क होगा। इंजीनियरिंग कर नौकरी की तलाश में महानगरों में घूमने वाले युवाओं को अब अपने रीजन में ही अच्छी नौकरी मिल सकेगी। साथ ही दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे की तरह काम करने का माहौल भी मिलेगा।

20 करोड़ की लागत से बना पार्क
ढाई एकड़ जमीन में करीब 20 करोड़ की लागत से आईटी पार्क बनकर तैयार हुआ है। यूपी में अभी तक नोएडा, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद में आईटी पार्क है। मेरठ के इस आईटी पार्क में आईटी एक्सपोर्ट सेंटर भी बनेगा। अगले साल तक आईटी एक्सपोर्ट भी मेरठ से शुरू हो जाएगा। इसमें करीब 10 हजार करोड़ तक का निवेश होने की संभावना है।

200 कंपनियों का सेटअप, 75 हजार नौकरियां
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, रैपिड रेल और मेट्रो की कनेक्टिविटी से सटे इस आईटी पार्क में 200 आईटी कंपनियां अपना सेटअप अरेंज कर सकती हैं। इस सेटअप में युवाओं को तकनीकी, गैर तकनीकी दोनों प्रकार की नौकरियां मिल सकती हैं। आईटी पार्क बनाने वाली एजेंसी साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया के अनुसार इस स्पेस में 200 कंपनियों का सेटअप होता है तो लगभग 75 हजार युवाओं को आराम से डायरेक्ट, इनडायरेक्ट नौकरी मिलेगी। ऑफिस जॉब के अलावा फील्ड वर्क, रिपेयरिंग, मेंटेनेंस वर्क के लिए भी प्रोफेशनल हायर किए जाएंगे।

ढाई एकड़ जमीन में बना पार्क
MDA की वेदव्यासपुरी योजना में बनकर तैयार हुआ है। केंद्र सकार की एजेंसी साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के ने मिलकर इसे तैयार किया है। ढाई एकड़ जमीन कंपनी को हैंडओवर कर दी गई है। पांच सितम्बर 2017 को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भूमि पूजन के साथ इसका शिलान्यास किया था। अब जाकर यह पार्क तैयार हुआ है। आईटी पार्क में अत्याधुनिक ऑडिटोरियम है, ऑफिस, केबिन, कैफ़ेटेरिया, ओपन स्पेस, आईटी रुम्स हैं। कांफ्रेंस रूम और प्रोफेशनल के लिए अलग से सिटिंग अरेंजमेंट भी है। मेरठ सहित पूरे पश्चिमी यूपी का यह पहला आईटी पार्क है। जहां युवाओं को बैंग्लुरु, दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा जैसा वर्किंग कल्चर और माहौल मिलेगा।

आईटी पार्क में ये होगा खास

  • 25074 वर्ग फुट में बना
  • 3704 वर्ग फुट 133 प्लग एन प्ले सीट
  • 2021 वर्ग फुट ओपन एरिया
  • 115 सीटों का ऑडिटोरियम
  • 16 सीटर कैफेटेरिया

Check Also

अलर्ट : भारतीय बच्चों के लिए खतरा साबित हो रहे नेस्ले के प्रोडक्ट, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

-भारत सरकार ने दिए जांच के आदेश -सेरेलैक में मिली अधिक मात्रा में चीनी नई ...