Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP के इन जिलों में विशेष अलर्ट, कानपुर हिंसा के बाद बढ़ी सुरक्षा

UP के इन जिलों में विशेष अलर्ट, कानपुर हिंसा के बाद बढ़ी सुरक्षा

कानपुर हिंसा के बाद यूपी के 13 शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। हिंदू और मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया को लेकर भी निगरानी की जा रही है। संवेदनशील जिलों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, फैजाबाद, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर और बुलंदशहर शामिल हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सतर्कता रखनी है।

  • नमाज के समय शांतिपूर्ण माहौल रहे।
  • सोशल मीडिया और विवादित बयान की निगरानी रखनी है।
  • धारा 144 को सख्ती से पालन कराना है
बुलडोजर की कार्रवाई धीमी

पैगम्बर मोहम्मद साहब पर भाजपा नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की। इससे पहले दिन में कानपुर में कई इलाकों में बाजार बंद रहे। कानपुर में जब शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उस दिन कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में थे।
अधिकारियों को गोपनीय ढंग से कहा गया है कि बुलडोजर की कार्रवाई फिलहाल धीमी की जाए। कहीं भी कोई ऐसा मामला नही घटित हो। जिससे किसी भी समुदाय में नाराजगी या आक्रोश फैले।

धार्मिक स्थल और बाजारों में कड़ी रहे सुरक्षा
लखनऊ से सभी जिलों के लिए यह कहा गया है कि धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे,शिक्षण संस्थान और बाजारों में पुलिस फोर्स का मूवमेंट अधिक रहे। जो संवेदनशील स्थान हैं वहां रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी और स्थानीय पुलिस फोर्स अधिक से अधिक गश्त करे।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...