Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अमेठी-रायबरेली / UP विधानसभा चुनाव : अमेठी जिले में बढ़े 39 हजार से अधिक मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

UP विधानसभा चुनाव : अमेठी जिले में बढ़े 39 हजार से अधिक मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

अमेठी।  उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचन नामावली के मुताबिक अमेठी जिले की नामावली में 39,888 नये मतदाता जुड़े हैं। इसके साथ ही जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख 26 हजार 525 हो गयी है।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बुधवार काे प्रकाशित निर्वाचन नामावली जिले में पूर्व निर्धारित स्थानों पर लगा दी गयी हैं। स्थानीय लोग इनका अवलोकन कर 11 जनवरी तक अपनी आपत्तियां एवं दावे आयोग के समक्ष पेश कर सकेंगे।

नामावली के अनुसार जनपद में कुल 14 लाख 26 हजार 525 मतदाताओं में 7 लाख 49 हजार 413 पुरुष, 6 लाख 76 हजार 964 महिला एवं 148 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता हैं। इस बार 39,888 नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है।

जिले में कुल चार विधान सभा सीटें है। इनमें से तिलोई विधान सभा क्षेत्र में 3 लाख 51 हजार 90, जगदीशपुर (सु)में 3 लाख 77 हजार 228, गौरीगंज में 3 लाख 49 हजार 598 और अमेठी विधान सभा क्षेत्र में 3 लाख 48 हजार 609 मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि निर्वाचन नामावली में जिनका नाम छूट गया है वे अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर निर्वाचन नामावली का अवलोकन करने की अपील की है।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...