Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP: लखनऊ-वाराणसी-गाजीपुर में बदलेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

UP: लखनऊ-वाराणसी-गाजीपुर में बदलेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

यूपी में एक बार फिर मानसून 9 सितम्बर से एक्टिव होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाओं का असर यूपी के पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिलेगा। मंगलवार को यूपी के 11 जिलों में औसतन 0.3 मिमी बरसात हुई। जो अनुमान से 96% कम थी।

मंगलवार को मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, “सितंबर में कुछ दिनों में बारिश हो सकती है।” 9 सितम्बर से 11 सितम्बर तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। आज यानी मंगलवार को लखनऊ समेत यूपी के 35 जिलों में हल्की से सामान्य बारिश होगी। इसको लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों को अलर्ट किया गया है।

इन 35 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।

मंगलवार को मामूली बारिश होने की वजह से राजधानी लखनऊ में उमस और गर्मी बढ़ गई। आंचलिक विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया नमी न बनने के कारण उमस भरी गर्मी बढ़ रही है। बादलों में अचानक उठ रही हवाओं की वजह से मामूली नमी बन रही है।

7.6MM बारिश होने का अनुमान

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया,”औसत अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है कि 7.6MM बारिश प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में होगी। मानसून शुरू होने से अब तक 44% बारिश कम हुई है। औसत अनुमान या था कि मानसून शुरू होने से 6 सितंबर तक 634MM बारिश होगी। लेकिन 347.5MM बारिश ही पूरे प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई। उत्तर प्रदेश के 44 जिले ऐसे हैं जहां पर 40% से कम बारिश हुई है।”

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...