Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP में शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर : UP में 10 मार्च को बंद रहेंगे सभी ठेके, जानिए कारण…

UP में शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर : UP में 10 मार्च को बंद रहेंगे सभी ठेके, जानिए कारण…

10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को देखते हुए प्रदेश में शराब के ठेकों को बंद करने का निर्देश प्रशासन ने दिया है.

लखनऊ: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं इस दिन पूरे उत्तर प्रदेश में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे. जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे.

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर पूरे राज्य के सभी शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि जब तक मतगणना चलेगी सभी शराब के ठेके बंद ही रहेंगे. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ये फैसला लिया गया है.

पांडियन ने कहा है कि यदि कोई भी लाइसेंस धारक शराब बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आबाकरी विभाग के तरफ से राज्य के सभी शराब दुकानों के लाइसेंस धारकों को निर्देश भेज दिया गया है. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से पूरे राज्य में 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी. जिसके लिए निर्वाचन आयोग व यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...