Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP के इन जिलों में 4 दिन होगी भारी बरसात, घर से निकलने से पहले रहें अलर्ट

UP के इन जिलों में 4 दिन होगी भारी बरसात, घर से निकलने से पहले रहें अलर्ट

UP में एक सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी है। 23 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि आज यानी सोमवार को भी लखनऊ समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहेंगे।

23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
UP के श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और देवरिया में बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

अब तक अनुमान से 44% कम बारिश हुई
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस साल मानसून शुरू होने से अब तक 44% कम बारिश हुई है। UP में 317 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि अनुमान था कि 571 मिलीमीटर बारिश होगी।

कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर औसत अनुमान से 60% बारिश कम हुई हैं। वहीं 10 से ज्यादा जिलों में अनुमान के आसपास बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...