मुरादाबाद जिले के झजलेट क्षेत्र के गांव छज्जूपुर देयम निवासी 28 वर्षीय विकास कुमार के निधन से पूरा क्षेत्र गमगीन है। बचपन से पुलिस में जाने का सपना देखने वाले विकास ने अपनी मेहनत और पिता के संघर्ष से 2019 में सिपाही पद हासिल किया था। उनके पिता अमर सिंह ने खेतों में हल चलाकर बेटे को पढ़ाया और उसके सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस की वर्दी पहनकर जब विकास पिता के सामने आया, तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। लेकिन अब उसी बेटे के निधन से पिता गमगीन हैं। उन्हें संभालते समय जिले के एसपी भी भावुक हो गए।
बुधवार को हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक, विकास की पहली तैनाती उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा चौकी में हुई थी। हाल ही में 24 जुलाई 2024 को उनका तबादला बारासगवर थाना क्षेत्र में ऊंचगांव चौकी के लिए किया गया था।
बुधवार रात करीब 10 बजे वह थाने में डाक रिसीव कर चौकी लौट रहे थे, तभी परौरी गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हेलमेट न पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुवार को उन्नाव पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जब पिता ने अपने बेटे की अर्थी देखी तो उनके पैर कांपने लगे। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान उनकी पत्नी की हालत रो-रोकर खराब हो गई थी।
एसपी ने पिता को संभाला
एसपी ने भावुक होकर खुद को विकास का बेटा बताते हुए हर वक्त परिवार के साथ खड़े रहने का वादा किया। पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव को गांव भेजा गया, जहां अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की आंखें भी नम थीं, जिन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान मौजूद एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मियों की आंखे भी नम रहीं।