Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / Russia-Ukraine War: रूस के लड़ने के लिए यूक्रेन को मिलेंगे लड़ाकू विमान, पढ़ें ताजा अपडेट

Russia-Ukraine War: रूस के लड़ने के लिए यूक्रेन को मिलेंगे लड़ाकू विमान, पढ़ें ताजा अपडेट

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. पिछले 11 दिनों से यूक्रेन अपने समर्थक देशों से लड़ने के लिए हथियार मांग रहा है. ऐसे में यूक्रेन के सबसे ताकतवर हितैषी अमेरिका ने एक बड़ा फैसला किया है. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि, रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को लड़ाकू विमान दिए जाएंगे. इसके लिए अमेरिका ने पोलैंड के साथ एक बड़ी डील की है.

यूक्रेन को दिए जाने वाले सारे लड़ाकू विमान सोवियत युग के होंगे और पोलैंड के जरिए यूक्रेन को दिए जाएंगे. इसके बदले में पोलैंड को अमेरिका F-16 लड़ाकू विमान देगा. पोलैंड से इन लड़ाकू विमानों के मिलने के बाद यूक्रेन, रूस का जमकर मुकाबला कर पाएगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में अमेरिका या पोलैंड ने पुष्टि नहीं की है.

बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 11 दिनों से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन के मुताबिक, इस जंग में 6 मार्च तक रूस के 11 हजार सैनिक मारे गए हैं. वहीं, इस युद्ध में रूस 44 प्लेन और 48 हेलिकॉप्टर गंवा चुका है. रूस के अब तक 285 टैंक तबाह हो गए हैं.

इसके अलावा, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव से लेकर खारकीव, मारियूपोल, सुमी, ओडेशा में भारी बमबारी की है. इसी बीच, रूस ने भी दावा किया है कि उसने 11 दिन में यूक्रेन के 2203 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. साथ ही रूस ने भारी मात्रा में सैन्य उपकरणों को भी निशाना बनाया है.

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...