Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी (Sarkari Naukri) की इच्छा रखने वाले य़ुवाओं के लिए एक जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे (Railway Recruitment 2022) भर्ती सेल और उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस (Railway Bharti 2022) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं.
उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर निकाले जाने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. दो जुलाई से इस नौकरी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख एक अगस्त रखी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आसानी से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता है.
इस नौकरी को पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंक के साथ मैट्रिक या कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उतीर्ण होना चाहिए. साथ ही संबधित ट्रेड में ITI भी किया होना चाहिए. नौकरी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई, इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 15-24 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 100 रुपये लिए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाना होगा. यहां अपरेंटिस भर्ती पर क्लिक करना होगा. नई विंडो खुलते उसमें अपनी सारी डीटेल्स भरनी होगी. फिर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की हेल्प से ऑनलाइन फॉर्म फील करना होगा. अंत में आवेदन शुल्क देना होगा.