Breaking News

PUBG के बाद अब Free Fire गेम पर हुआ प्यार, सीमा-सचिन की तरह एक और लव स्टोरी आई सामने

पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन जैसा एक मामला गोरखपुर में भी सामने आया है। गोरखपुर की एक छात्रा की बिहार से युवक के साथ फ्री फायर गेम खेलते हुए दोस्ती हो गई। कुछ ही दिनों में ऑनलाइन गेमिंग की यह दोस्ती प्यार में बदल गई। छात्रा गोरखपुर से भागकर बिहार के पटना पहुंच गई।

घटना पीपीगंज इलाके की है। लेकिन, वहां जाने पर छात्रा के सिर पर चढ़ा प्यार का भूत उतर गया। युवक ने वहां बुलाकर उसे धोखा दे दिया। छात्रा के पास पटना में न रहने को जगह थी और खाने को पैसे। फिर उसने अपनी मां को फोन कर अपनी गलती मानी। कहा कि वह यहां आकर फंस गई है।

पटना से बरामद हुई छात्रा
बेटी का दर्द सुनकर परिवार के लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छात्रा का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया। लोकेशेन के आधार पर शनिवार को पुलिस ने उसे पटना से बरामद कर लिया। ​अब रविवार को पुलिस छात्रा को लेकर पीपीगंज पहुंची। वहीं, पुलिस आरोपी युवक की भी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ऑनलाइन गेम खेलते हुई थी दोस्ती
दरअसल, पीपीगंज इलाके के जंगल कौड़िया की रहने वाली 20 साल की छात्रा 12वीं की स्टूडेंट है। पुलिस के मुताबिक, काफी दिनों से छात्रा ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलती है। इस बीच ऑनलाइन गेम खेलते हुए उसकी दोस्ती बिहार में पटना के रहने वाले एक युवक से हो गई। कुछ दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

30 जुलाई को घर छोड़ भाग गई छात्रा
फिर बीते 30 जुलाई को छात्रा अपने घर से फरार हो गई। इधर, छात्रा के घर से गायब होने पर घर वाले भी परेशान होकर उसे तलाशते रहे। वह भागकर युवक के पास पटना पहुंची। लेकिन, वहां पहुंचने पर युवक ने उसे धोखा दे दिया। छात्रा के मुताबिक, बुलाने से पहले युवक ने उससे तमाम वादे किए थे। लेकिन, वहां पहुंचने पर वह मुकर गया। इसके बाद युवती वहां अकेली हो गई। उसके पास न ही रहने का ठिकाना था और न ही खाने को पैसे। 2 अगस्त को छात्रा ने पटना से अपनी मां को फोन किया और आपबीती सुनाई।

दो दिन बाद मां को फोन कर सुनाई आपीबीती
बेटी की तकलीफ सुनकर मां ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। छात्रा का मोबाइल ट्रेस कर पुलिस ने छात्रा को पटना से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी पीपीगंज आशीष कुमार सिंह ने बताया, छात्रा फ्री फायर गेम के जरिए एक युवक के चंगुल में फस गई थी। लेकिन, मां की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बरामद कर लिया गया है। छात्रा से पूछताछ के बाद आरोपी युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …