Breaking News
Home / Slider News / PM किसान योजना : आज किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, जानिए कैसे लिस्ट में चेक करें अपना नाम?

PM किसान योजना : आज किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, जानिए कैसे लिस्ट में चेक करें अपना नाम?

PM किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 31 मई को किसानों के बैंक खाते में आएगी। 31 मई को PM नरेंद्र मोदी शिमला में रहेंगे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान वे देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त ऑनलाइन रिलीज करेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC होना अनिवार्य है।

किसानों को कराना होगा E-KYC
किसानों को इस बार E-KYC की प्रोसेस भी पूरी करनी होगी। इसके लिए PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा और E-KYC का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद एक और आधार OTP आएगा। आधार OTP दर्ज करने के बाद ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें।
  • अब इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट करें।
  • गेट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...