Breaking News

OMG : शादी के दूसरे दिन विवाहिता ने बच्चे को दिया जन्म, फिर जो हुआ. …

24 फरवरी को शादी 25 को पिता के घर से विदा होकर ससुराल पहुंची 26 फरवरी को रात अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया 

प्रयागराज के जमुनापार क्षेत्र के दो तहसीलों करछना एवं बारा तहसील के बीच गांव का एक परिवार का रिश्ता दूसरे तहसील के गांव में 24 फरवरी को संपन्न हुआ राजी खुशी जश्न के के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ और 25 फरवरी को लड़की विदा होकर ससुराल जाती है वही 26 फरवरी को विवाहिता की अचानक पेट में दर्द होने से तबीयत खराब हो जाती है जिससे परिजन ससुराल वाले उसको अस्पताल लेकर जाते हैं जहां पर डॉक्टरों ने यह बताया कि महिला के पेट में बच्चा है वह सीरियस है.   जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना  गए जहां पर महिला डॉक्टर ने विवाहिता  की नॉर्मल डिलीवरी के दौरान बच्चा पैदा कराया इतना सब होने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया अस्पताल में विवाहिता व बच्चे जन्म के बाद विवाहिता के मां-बाप भाई-बहन को बुलाकर बेटी की करतूतों का उलाहना दिया वहीं मामला सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन ससुराल पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ.

लोक लाज एवं मर्यादा की दुहाई देते हुए लड़के पक्ष ने थाने में तहरीर देकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया जिस पर लड़की ने अपने होशो हवास में बयान में तहरीर देकर बताया कि मेरे अनैतिक कार्यों पैदा हुआ बच्चा है मैं इसे अपने पास रहेगा , मैं मर्यादा का उल्लंघन किया है या अनैतिक बच्चा मेरे पास रहेगा और मैं अपनी राजी खुशी से अपने मां-बाप के साथ मायके जा रही हूं और अब मैं जिससे मेरी शादी व्याह हुआ था उससे कोई वास्ता नहीं है की करछना थाना में लिखा पढ़ी के साथ अपने पिता के घर जा रही हूं.

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …