Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / OMG : लोकल ट्रेन में जब घोड़े ने किया सफर, जब वीडियो हुआ वायरल तो…

OMG : लोकल ट्रेन में जब घोड़े ने किया सफर, जब वीडियो हुआ वायरल तो…

कोलकाता। लोकल ट्रेनों (Local Train) में सफर के लिए जहां लोगों को मारामारी करनी पड़ती है, वहीं एक शख्स अपने घोड़े को लेकर ट्रेन (Horse in the Train) में सवार हो गया. सोशल मीडिया पर अब इस शख्स और उसके घोड़े की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ट्रेन में खचाखच भीड़ है. बड़ी मुश्किल से लोगों को खड़े होने की जगह मिली है. इसी भीड़ में एक घोड़ा भी नजर आ रहा है, जिसका मालिक उसके पास ही मौजूद है.

सामने आने वाली एक मीडिया रिपोर्ट को माने तो उसके मुताबिक, ये तस्वीर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन की है। इस तस्वीर के बारे में यह कहा जा रहा है कि ये घोड़ा बंगाल के बरुईपुर में एक दौड़ (Race) में हिस्सा लेकर लौट रहा था। वहीं यात्रियों (Passengers) ने घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति पर आपत्ति जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इस मामले के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में घुड़दौड़ थी। इस घोड़े के मालिक ने उस प्रतियोगिता में भाग लिया था और उसके बाद वो अपने घोड़े को लेकर दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन आ गया।

दूसरी तरफ, पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने इस बात को माना है कि उन्हें भी ऐसी फोटो मिली है, हालाँकि इस बात की जानकारी नहीं है कि वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है या नहीं। इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैंऔर लोगों को यह बिलकुल समझ नहीं आ रहा है कि आखिर शख्स अपने घोड़े को लेकर ट्रेन में कैसे सवार हो गया।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...