Breaking News
Home / ऑफबीट / OMG : जमकर वायरल हो रही है इतनी महंगी बाल्टी की तस्वीर, EMI का भी है विकल्प

OMG : जमकर वायरल हो रही है इतनी महंगी बाल्टी की तस्वीर, EMI का भी है विकल्प

यह महंगाई का जमाना है, ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा, लेकिन इतना कि बाल्टी तक 25,999 रूपये की मिले? चौंकिए मत!अमूमन बाजार में मिलने वाली बाल्टी 100-500 रुपये तक की होगी, किसी के लिए ये कीमत भी ज्यादा होगी और अमेजन पर एक साधारण सी बाल्टी 25,999 रूपये की मिल रही है।एक सोशल मीडिया यूजर ने इसकी एक फोटो भी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।आइए पूरी खबर जानें।

जमकर वायरल हो रही है इतनी महंगी बाल्टी की तस्वीर

इस बाल्टी में क्या खास है, इसकी कीमत ज्यादा क्यों है? ऐसे सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे, तो आपको बता दें कि इसमें कुछ भी खास नहीं है।ट्वीटर पर @vivekraju93 नाम के एक यूजर ने 25,999 रुपये वाली गुलाबी रंग की बाल्टी की तस्वीर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।यूजर ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा, ‘अभी इसे अमेजन पर देखा और मुझे नहीं समझ आ रहा क्या करना है।’

विवेक राजू नामक ट्वीटर यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर

28 फिसदी छूट के बाद है 25,999 कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेजन की वेबसाइट पर इस प्लास्टिक की बाल्टी की कीमत मूल रूप से 35,990 रुपये है, जो 28 फीसदी की छूट के बाद घटकर 25,999 रुपये रह जाती है।

EMI का भी है विकल्प

बाल्टी कीमत को लेकर तो कई लोग मीम्स वगैरह शेयर कर ही रहे थे, लेकिन दिलचस्प बात ये भी है कि इन चीजों को खरीदने के लिए EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।बाल्टी की कीमत ने तो सबको चौंकाया ही था, लेकिन जब लोगों ने इसे साइट पर ‘आउट ऑफ स्टॉक’ देखा तो और चौंक गए।सोल्ड आउट होने के बाद ट्वीटर पर यूजर्स यह लिखने लगे कि आखिर इस बाल्टी को खरीदा किसने?

हजारों की कीमत वाले बाथरूम मग

अमेजन पर सिर्फ महंगी बाल्टी ही नहीं बल्कि महंगे बाथरूम मग भी बिक रहे हैं। एक अन्य यूजर ने भी ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मग की कीमत 22,080 है और 55 प्रतिशत छूट के बाद उसकी कीमत 9,914 रुपये हो जाती है।

विक्रेता से हुई चूक

जानकारी के लिए बता दें कि कई बार विक्रेताओं से अपने सामान को लिस्ट करते समय ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो कि बाल्टी और मग के मामले में भी हुआ।विक्रेता जब अपना सामान वेबसाइट पर लिस्ट करते हैं तो ऐसी गलती कर बैठते हैं और जब उन्हें अपनी गलती दिखाई देती है तो उसे वह तब ठीक कर देते हैं।भले ही यह एक गलती है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स अमेजन को ट्रोल कर रहे हैं।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...