आक्रोशित छात्रा के परिजनों ने टीचर के खिलाफ की शिकायत, पुलिस ने हल्की धारा में दर्ज किया मुकदमा ,
कृष्णा नगर के अवध कॉलिजिएट का मामला |
Lucknow. कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित अवध कॉलिजिएट की एक क्लास टीचर ने होमवर्क पूरा न करने पर कक्षा पांच की छात्रा की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी | छात्रा की हालत देख आक्रोशित परिजनों ने टीचर के खिलाफ स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुंचकर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने आरोपित टीचर के खिलाफ एनसीआर में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पेशे से व्यापारी एलडीए कॉलोनी सेक्टर ई में रहने वाले तरुण लालवानी की नौ वर्षीय पुत्री तनीषा लालवानी अवध कॉलिजिएट में कक्षा पांच की छात्रा है | परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री की क्लास टीचर दिव्या सिंह ने होमवर्क पूरा न होने पर उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की है टीचर की पिटाई के कारण उनकी पुत्री काफी दहशत में है बेटी की हालत देख परिजनों ने टीचर के खिलाफ स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा टीचर के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं किया गया जिससे नाराज परिजनों ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच कर आरोपित टीचर के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की लेकिन स्थानीय पुलिस स्कूल के रसूख के आगे नतमष्तक हो मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे छात्रा के परिजन खाशा नाराज हो ऊंच अधिकारियो से शिकायत करने की बात कही है |