Breaking News

LUCKNOW : दुकानदार ने भाईयो संग मिलकर ग्राहक की पिटाई कर चाकू से रेता गला,हालत गम्भीर

(कबाब पराठे के पैसे के लेनदेन को लेकर संचालक ने भाईयो संग मिलकर ग्राहक व उसके साथी की पिटाई कर चाकू से रेता गला,हालत गम्भीर,दो आरोपी हिरासत में )

मोहनलालगंज। निगोहां कस्बे में बुद्ववार को कबाब पराठे की दुकान पर पैसे के लेनदेन को लेकर नाराज दुकान संचालक ने अपने भाईयो के साथ मिलकर ग्राहक व उसके साथी की जमकर पिटाई कर चाकू से गला रेत कर हत्या का प्रयास किया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गम्भीर रूप से घायल ग्राहक को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।पुलिस ने पीड़ित ग्राहक की तहरीर पर आरोपी दुकानदार समेत तीन के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

निगोहां के लालपुर गांव निवासी मुकेश सिंह ने बताया बुधवार को चार बजे के करीब वो अपने साथी शिवम निवासी उदयपुर के साथ
निगोहां कस्बे के भगवानपुर मोड़ पर स्थित बाला जी कबाब पराठा की दुकान पर कबाब खाने गया था,जहां कबाब पराठा खाने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर संचालक अतुल गिरि निवासी गोसाईखेड़ा थाना निगोहां गाली-गालौज करने लगे विरोध करने पर अतुल गिरी ने अपने भाईयों आशीष गिरि व अखिलेश गिरि के साथ मिलकर दुकान के अंदर ले जाकर उसकी व साथी की जमकर पिटाई करने के बाद संचालक अतुल ने चाकू से उसका गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया।युवक मुकेश की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के दुकानदारो ने पुलिस को सू्चना दी‌।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल मुकेश व उसके साथी शिवम को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने मुकेश की हालत गम्भीर देख उसे इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।घटना की सूचना पाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी संचालक समेत दो भाईयो के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी आशीष व अखिलेश को हिरासत में लेकर फरार मुख्य आरोपी अतुल की तलाश शुरू कर दी गयी है।

दुकानदार पहले भी ग्राहकों से कर चुका है मारपीट….
क्षेत्रीय लोगो ने बताया दुकानदार अतुल गिरि व उसके भाई पहले निगोहां कस्बे में आरजी होटल के पास कबाब पराठा की दुकान खोल रखी थी जहाँ पर भी कई ग्राहकों से अभद्रता कर मारपीट कर चुके है यही नही एक बार तो दुकानदार ने हाइवे पर जलता हुआ सिलेण्डर भी फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।स्थानीय लोगो के विरोध के बाद से वहा से दुकान हट गयी थी।लेकिन संचालक व उसके भाईयो की गुंडई फिर भी नही थमी ओर उन्होने एक बार फिर ग्राहक की पिटाई कर चाकू से गला रेत कर हत्या का प्रयास कर दिया।गलीमत रही ग्राहक की जान बच गयी।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …